पंजाब में संगठित अपराध गिरोह का भंडाफोड़, तीन लोगों की गिरफ्तारी: पुलिस

punjab police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान मंजीत महल द्वारा संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।’’

पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए यह आरोपी, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंजीत महल द्वारा संचालित गिरोह के सदस्य थे।

डीजीपी ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं। यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ​ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान मंजीत महल द्वारा संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।’’

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ हरियाणा तथा दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। यादव द्वारा किए गए एक पोस्ट के अनुसार, आरोपियों से शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि वे मंजीत के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़