'मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं', Adhir Ranjan का बयान, जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का...

adhir ranjan
ANI
अंकित सिंह । Aug 10 2023 3:12PM

कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि हम बस यही चाहते थे कि हमारे पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हमें नहीं पता कि वह इस मुद्दे पर न बोलने पर क्यों अड़े हुए थे। अधीर रंजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं...मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।"  अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गई। भाजपा नेताओं ने उनसे माफी की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है, "...प्रधानमंत्री एक उच्च अधिकारी हैं। इसे समाप्त किया जाना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "100 बार भी पीएम बनें, तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी" क्योंकि विपक्ष का ध्यान लोगों के कल्याण पर अधिक है। 

इसे भी पढ़ें: 'एक तरफ चौकीदार है और दूसरी तरफ दुकानदार’, ओवैसी बोले- जब अल्पसंख्यकों पर जुल्म होता है तो किसी का मुंह नहीं खुलता

कांग्रेस नेता ने साफ तौर पर कहा कि हम बस यही चाहते थे कि हमारे पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हमें नहीं पता कि वह इस मुद्दे पर न बोलने पर क्यों अड़े हुए थे। अधीर रंजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। उन्होंने कहा कि हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने पीएम को आने की मांग कर रहे थे। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगोड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी और धृतराष्ट्र से किए जाने के बाद कई भाजपा सांसदों ने लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: Kerala में टूट रहे भ्रष्टाचार के सब रिकॉर्ड, CM Vijayan की बेटी Veena के Corruption Case से राज्य की राजनीति में आया बड़ा तूफान

भारी विरोध के बाद अध्यक्ष ने चौधरी की टिप्पणी को सदन से हटा दिया। चौधरी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, "Quit India होना ही चाहिए - सांप्रदायिकरण Quit India, ध्रुवीकरण Quit India, भगवाकरण Quit India।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़