कोरोना के दौरान लोगों की मदद करने के बजाय निम्न स्तर की राजनीति कर रही है कांग्रेस: भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी के नेता नयी नयी मांगे करते हैं और वे दावा करते हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन से समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस निम्न स्तरीय एवं नकारात्मक राजनीति कर रही है। उसके नेता रोज पत्र लिख रहे हैं जबकि उन्हें जमीनी स्तर पर जाकर काम करना चाहिए। उसके नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं और केवल नयी मांगे रख रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम दिनों की तरह ही राजनीति कर रही है जबकि यह समय ऐसा करने का नहीं है, क्योंकि देश महामारी से प्रभावित है। जावडेकर ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारत द्वारा समय पर उठाये गए कदमों को स्वीकार कर रही है लेकिन विपक्षी पार्टी इसे नहीं मान रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल लॉकडाउन लागू करने को लेकर सवाल खड़े कर रही है और वह दावा कर रही है कि इसके कारण समस्या खड़ी हुई है।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Jls3BnOyaf
— BJP (@BJP4India) April 25, 2020
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: दुकानें खोलने के बारे में सोमवार को करेगी फैसला लेगी असम सरकार
भाजपा नेता ने कहा कि सोनिया गांधी का पत्र तब आया है जब पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस क्षेत्र(एमएसएमई) को गति प्रदान करने का खाका पेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ वह (कांग्रेस) जानती है कि सरकार इस क्षेत्र के लिये काफी अच्छे कदम उठाने जा रही है और इसलिये गांधी ने पत्र लिखा ताकि उनकी पार्टी यह दावा कर सके कि मोदी सरकार ने उसके दबाव में कदम उठाया। ’’ जावडेकर ने कहा कि नयी नयी मांग करने के बजाय कांग्रेस को जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करनी चाहिए।
अन्य न्यूज़