कांग्रेस जम्मू कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव लड़ेगी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 7 2020 6:11PM
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की जनता को नाराज करने वाली भाजपा की गलत और असंवैधानिक नीतियों के खिलाफ लड़ाई के लिये आगामी डीडीसी चुनाव में अपने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार उतारेगी।
जम्मू। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार डीडीसी और सरपंच तथा पंच के विभिन्न पदों के लिये 1 से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में चुनाव होगा। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की जनता को नाराज करने वाली भाजपा की गलत और असंवैधानिक नीतियों के खिलाफ लड़ाई के लिये आगामी डीडीसी चुनाव में अपने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार उतारेगी।
इसे भी पढ़ें: एमफिल ड्रॉपआउट जुबैर वानी बना नया हिजबुल कमांडर, जानिए इसका कच्चा चिट्ठा
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विशेष दर्जा वापस लेने, नए भूमि कानून लागू करने और तत्कालीन राज्य को केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने जैसे असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदमों के जरिये जम्मू-कश्मीर की पहचान मिटाने का संकल्प ले रखा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़