Ghulam Nabi के बयान पर कांग्रेस हुई हमलावर, दिग्विजय ने किया ट्वीट तो हरीश रावत बोले- कांग्रेस ने उन्हें आजाद रखा

digvijay singh
ANI
अंकित सिंह । Apr 5 2023 4:21PM

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे। हरीश रावत ने भी गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा।

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल में ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। अब कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद पर पलटवार किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जहां ट्वीट कर गुलाम नबी आजाद के बयानों पर पलटवार किया। तो वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने ही उन्हें आजाद रखा। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 

इसे भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने फिर की मोदी की तरीफ, कहा- प्रधानमंत्री मेहनती हैं, हम नींद से उठकर गालियां नहीं देते

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे। हरीश रावत ने भी गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा कि गुलाम नबी आज़ाद को ये नहीं भूलना चाहिए कि ये कांग्रेस का नेतृत्व ही था जिन्होंने उनको आज़ाद बनाए रखा। सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आज़ाद को क्या कूछ नहीं दिया। इसका गुलाम नबी आज़ाद ने जो सिला दिया उससे उन्होंने अपने नाम को गंदा किया है। आजाद ने साफ तौर पर कहा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मेहनती हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम मोदी और भाजपा की अगर आलोचना करते हैं तो तारीफ भी करते हैं। हम 24 घंटे नींद से उठकर मोदी और भाजपा को गालियां नहीं देते। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections से पहले JDS को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा भाजपा में शामिल

आजाद ने कहा कि कुछ चीजों में भाजपा को सुधार करना होगा नहीं तो उनका भी कांग्रेस जैसा हाल हो सकता है। विधानसभाओं को तोड़फोड़ करने का सिलसिला बंद करना होगा। इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भी कुछ कमिया रही है। कांग्रेस उन गलतियों को ठीक करगी, ऐसी मेरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास रहा है। संघर्ष के दिनों में वह सबसे आगे रही है। कांग्रेस के ही नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई और मुझे इस बात का विश्वास है कि आज की लीडरशिप इसको ध्यान में रखेगी और एक राष्ट्रीय पार्टी का रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन सब लोग पूछते हैं यह दूसरी कौन नेशनल पार्टी है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़