जवानों के खून पर राजनीति करने वालों की निंदा करें: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में उन्हें बोलने का हक है और कहा कि बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के परिणाम के बारे में जो भी पूछ रहा है उसे पाकिस्तानी या गद्दार करार दिया जा रहा है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ‘जवानों के खून’ पर राजनीति करने वालों की मंगलवार को निंदा की और कहा कि उन्हें उन लोगों से देशभक्ति का सबक सीखने की जरूरत नहीं है जिन लोगों ने राष्ट्रपिता की हत्या की। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में उन्हें बोलने का हक है और कहा कि बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के परिणाम के बारे में जो भी पूछ रहा है उसे पाकिस्तानी या गद्दार करार दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: इस वजह से भारतीय वायुसेना के हीरो अभिनंदन को भारत लौटेने में लगा समय
बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जवानों के खून पर राजनीति कर कोई चुनाव जीत जाए। जवान का खून देश के लिए है। जवान देश के लिए काम करते हैं और वे राजनीति नहीं करते। मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जो जवानों के खून पर राजनीति करते हैं।
West Bengal CM Mamata Banerjee: You cannot win elections over jawans' blood. A jawan sheds his blood for the country. They serve the country, they do not indulge in politics.I strongly condemn those who play politics with martyrs. pic.twitter.com/P0p74Om50K
— ANI (@ANI) March 5, 2019
अन्य न्यूज़