भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी का स्वच्छता अभियान, 7 पीपीएस अफसरों को किया जबरन रिटायर

cm-yogi-s-cleanliness-campaign-against-corruption-7-pps-officers-forced-to-retire
अभिनय आकाश । Nov 7 2019 1:24PM

सीएम योगी ने 7 पीपीएस अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। खबरो के अनुसार जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें से सभी डिप्टी एसपी और सीईओ पद पर तैनात थे। योगी सरकार ने कुछ अधिकारियों को बर्खास्त भी किया है।

क्या करप्शन खत्म नहीं हो सकता? मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, हो सकता है। बस थोड़ा सा बदलाव लाना होगा। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपने रुख को कुछ इस तरह जाहिर कर संकेत दे दिया था कि केंद्र में काबिज मोदी सरकार इसे लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर हैं। पीएम मोदी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक किया है। सीएम योगी ने 7 पीपीएस अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। खबरो के अनुसार जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें से सभी डिप्टी एसपी और सीईओ पद पर तैनात थे। योगी सरकार ने कुछ अधिकारियों को बर्खास्त भी किया है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार की वजह से हटाया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दो बरस में विभिन्न विभागों के करीब 200 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी 150 से ज्यादा अधिकारी सरकार के रडार पर हैं।  

इसे भी पढ़ें: अखिलेश पर बरसे श्रीकांत शर्मा, बोले- झूठ की बुनियाद पर इमारत खड़ी करना चाह रहे हैं

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए आयकर विभाग और अन्य अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी। जिनमें से कुछ अफसरों पर रिश्वत, जबरन वसूली तो एक पर महिला अफसरों का यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगे थे। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़