UP Police Constable Result 2024 पर CM Yogi का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा
योगी ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा कि पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। 21 नवंबर की घोषणा उन दस लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए स्पष्टता लाती है जो बहुप्रतीक्षित परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणामों के साथ, बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक भी प्रकाशित किए हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है।
इसे भी पढ़ें: UP Police Constable Exam Results: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, जनवरी में होगा शारीरिक दक्षता टेस्ट
योगी ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा कि पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया है। सफलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने हेतु बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई एवं अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें: Delhi में फिर से गरमाया शीश महल विवाद, BJP का केजरीवाल पर हल्लाबोल, कैलाश गहलोत भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी मदद ली गई। नकल माफिया और सॉल्वर गैंग को पूरी तरह विफल करते हुए मल्टी-लेयर पैकेजिंग और गोपनीय चिह्नों से प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सख्त व्यवस्था और पारदर्शी प्रबंधन से नया उत्तर प्रदेश निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा है। आपको बता दें कि कुल 1,734,316 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब वे शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) दौर सहित भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में आगे बढ़ेंगे।
अन्य न्यूज़