मणिपुर: सेना ने लापता व्यक्ति की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्ते तैनात किये

drones
ANI

अधिकारियों ने बताया कि सिंह इंफाल पश्चिम के खुखरुल इलाके में रहते थे।सेना के प्रवक्ता ने बताया कि वह लेइमाखोंग सैन्य शिविर में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक थे।

मणिपुर की इंफाल घाटी के सीमांत इलाके से दो दिन पहले लापता हुए एक व्यक्ति की तलाश के लिए सेना व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। असम के कछार जिले के रहने वाले लैशराम कमलबाबू सिंह सोमवार दोपहर को कंगपोकपी के लेइमाखोंग सैन्य शिविर में काम करने के लिए घर से निकले थे और तभी से लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह इंफाल पश्चिम के खुखरुल इलाके में रहते थे।सेना के प्रवक्ता ने बताया कि वह लेइमाखोंग सैन्य शिविर में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक थे।

प्रवक्ता के मुताबिक, जब सिंह के परिवार ने बताया कि वह 25 नवंबर की शाम को घर नहीं लौटे तो सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने सभी संसाधनों का उपयोग शुरू कर दिया। उन्होंने बताया, “सीसीटीवी फुटेज को सावधानीपूर्वक खंगाला जा रहा है, उनके सहकर्मियों से बात की जा रही है और खोजी कुत्तों सहित गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इलाकों की गहन तलाशी के बावजूद न तो व्यक्ति और न ही उसका दोपहिया वाहन मिला है।”

प्रवक्ता ने बताया, “सैन्य शिविर और आसपास के गांवों में खोज शुरू कर तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है। ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया है।” उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों ने लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए क्षेत्र के नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) से भी बातचीत की है।

प्रवक्ता ने बताया कि परिवार को आश्वासन दिया गया कि सिंह की शीघ्र और सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़