उत्तर प्रदेश में डकैती का आरोपी 17 साल बाद महाराष्ट्र से पकड़ा गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27 2024 10:45AM
अधिकारी ने बताया कि उप्र एसटीएफ को ठाणे अपराध शाखा के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के सहयोग से कई स्थानों पर तलाशी अभियान के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
उत्तर प्रदेश, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ठाणे पुलिस के साथ मिलकर उप्र से डकैती और लूट के 2007 से फरार आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश बाबूलाल गुप्ता उर्फ सतीश तिवारी के रूप में हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में उसका पता चला और सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अलमापुर गांव का निवासी गुप्ता उत्तरी राज्य में डकैती और लूट के दो मामलों में वांछित था। अधिकारी ने बताया कि उप्र एसटीएफ को ठाणे अपराध शाखा के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के सहयोग से कई स्थानों पर तलाशी अभियान के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़