CM शिवराज किसानों के खाते में जमा करवाएंगे किसान योजना की किश्त

Shivraj cabinet
सुयश भट्ट । Oct 23 2021 11:45AM

प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। केंद्र सरकार की योजना में किसानों को तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के 77 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि अंतरित करेंगे। बताया जा रहा है कि ये लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपये की होगी। साथ ही साथ वे किसानों से संवाद भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें:लड्डू ने ली टीचर की जान, जानिए क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें कि प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। केंद्र सरकार की योजना में किसानों को तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें:भिंड में क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिराज, पायलट के पैराशूट से कूदने का वीडियाे हुआ वायरल 

वहीं प्रदेश सरकार की योजना में दो किस्त में चार हजार रुपये दिए जाते हैं। 77 लाख किसान योजना के दायरे में आते हैं।  प्रदेश बीजेपी ने इस कार्यक्रम का सभी मंडलों में सीधा प्रसारण करने की तैयारी की है। उपचुनाव वाले प्रत्येक मंडल स्तर पर तीन-तीन जगह कार्यक्रम होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़