CM Kejriwal का बड़ा एक्शन, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया, 5 बजे तक मांगी रिपोर्ट

CM Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Aug 21 2023 12:28PM

बलात्कार के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक नाबालिग से कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने के आरोपी दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार से शाम 5 बजे तक रिपोर्ट भी मांगी है। पुलिस ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भवती करने का मामला दर्ज किया गया है। 1 अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद लड़की आरोपी - विभाग में एक उप निदेशक - और उसके परिवार के साथ उनके घर पर रह रही थी।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में Congress सरकार पर बरसे Arvind Kejriwal, बोले- स्कूलों की हालत बेहद खराब है

बलात्कार के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक के पद पर लंबे समय तक तैनात सरकारी अधिकारी पर 16 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार करने और उसके गर्भवती होने पर अधिकारी और उसकी पत्नी पर गर्भपात कराने की कोशिश करने का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: सुर्खियों में क्यों है Unacademy? एक टीचर की बर्खास्तगी पर मचा बवाल, केजरीवाल-कांग्रेस का भी सवाल

मालीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है कि उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? हम दिल्ली सरकार को भी नोटिस जारी कर रहे हैं क्योंकि हम जानना चाहते हैं कि उसके खिलाफ क्या शिकायते हैं और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? नाबालिग ने आरोप लगाया कि आरोपी और उसकी पत्नी ने उसका गर्भपात कराया। पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता के निधन के बाद, आरोपी उसे देखभाल और सहायता के लिए अपने घर ले गया था। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़