कर्नाटक के नेताओं के ‘हनीट्रैप’ में फंसने के दावों पर शिवकुमार ने कहा, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 24 2025 6:13AM
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख के तौर पर उन्होंने राजन्ना से बात की और उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं बता सकता कि उन्होंने मुझसे क्या कहा। मैंने उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि वह उन दावों पर कुछ नहीं बोलेंगे जिनमें कहा गया है कि कर्नाटक के मंत्री और विधायक ‘हनीट्रैप’ रैकेट का शिकार हुए हैं। हालिया दिनों में राज्य में यह मुद्दा गहरा गया है।
बृहस्पतिवार को विधानसभा में बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने दावा किया कि विभिन्न दलों के 48 विधायकों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाया गया है और यह नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री भी फंस गए हैं।
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख के तौर पर उन्होंने राजन्ना से बात की और उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं बता सकता कि उन्होंने मुझसे क्या कहा। मैंने उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़