प्रधानमंत्री मोदी ने जैकोबाइट सीरियन क्रिश्चियन कैथोलिकोस के समारोह का पोस्ट साझा किया

PM Modi
ANI

पोस्ट में कहा गया है कि अल्फोंस ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पढ़ा। इसमें कहा गया है, ‘‘पैट्रिआक और कैथोलिकोस ने प्रधानमंत्री को संदेश और भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल को भेजने के लिए धन्यवाद दिया।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लेबनान में भारतीय दूतावास के एक्स के एक पोस्ट को साझा किया, जिसमें मोर ग्रेगोरियस जोसेफ को भारत में जैकोबाइट सीरियन ईसाइयों का कैथोलिकोस (चर्च के प्रमुख) बनाया गया। यह कार्यक्रम लेबनान के बेरूत में हुआ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार शाम आयोजित समारोह में भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, लोकसभा सदस्य बेनी बेहनान, कोट्टायम जिला पंचायत सदस्य शॉन जॉर्ज और राजदूत नूर रहमान शामिल थे।

पोस्ट में कहा गया है कि अल्फोंस ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पढ़ा। इसमें कहा गया है, ‘‘पैट्रिआक और कैथोलिकोस ने प्रधानमंत्री को संदेश और भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल को भेजने के लिए धन्यवाद दिया।’’ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ग्रेगोरियस जोसेफ को बधाई दी, जिन्हें बेसिलियोस जोसेफ प्रथम के नाम से जाना जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़