प्रधानमंत्री मोदी 16 मई को राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए सिक्किम आ सकते हैं: मुख्यमंत्री

Prem Singh
ANI

‘‘प्रधानमंत्री का दौरा सिक्किम की राजनीतिक यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जो 16 मई 1975 को भारत का 22वां राज्य बनने के बाद से अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।’’ मुख्यमंत्री के अनुसार, मोदी यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए 16 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिक्किम का दौरा करने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने चार दिवसीय सत्र के दूसरे दिन राज्य का बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का दौरा सिक्किम की राजनीतिक यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जो 16 मई 1975 को भारत का 22वां राज्य बनने के बाद से अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।’’ मुख्यमंत्री के अनुसार, मोदी यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़