Kerala के मंदिर में अनुष्ठान के दौरान बच्चा गिरा, बाल अधिकार आयोग ने किया हस्तक्षेप

temple
ANI

एजमकुलम देवी मंदिर में ‘गरुड़न थूक्कम’ अनुष्ठान के दौरान शनिवार रात को हुई इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह विशेष अनुष्ठान केरल के दक्षिणी भाग में देवी भद्रकाली को समर्पित मंदिरों में किया जाता है।

दक्षिण केरल में पथनमथिट्टा जिले के एक मंदिर में एक वाहन से जुड़े लंबे डंडे से लटककर ‘गरुड़न थूक्कम’ अनुष्ठान कर रहे एक व्यक्ति के हाथ से छूटकर नौ महीने का बच्चा जमीन पर गिर गया। बच्चे को मामूली चोटें आई हैं और उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

एजमकुलम देवी मंदिर में ‘गरुड़न थूक्कम’ अनुष्ठान के दौरान शनिवार रात को हुई इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह विशेष अनुष्ठान केरल के दक्षिणी भाग में देवी भद्रकाली को समर्पित मंदिरों में किया जाता है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि अनुष्ठान कर रहे तीन लोग लकड़ी के बने एक ऊंचे विशेष झूले नुमा वाहन पर उलटे लटके हैं और बच्चों को हाथ में लेकर उसे बहुत जोर से हिला रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसी बीच एक बच्चा एक व्यक्ति के हाथ से छूटकर अचानक नीचे गिर गया और वाहन को खींच रहे लोग बच्चे को उठाने के लिए दौड़े।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना अडूर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया।

आयोग के अध्यक्ष के वी मनोज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस वीडियो के दृश्य बहुत भयावह है। जो माता-पिता बच्चों को ऐसे अनुष्ठानों के लिए सौंपते हैं, वे भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। मैंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी से इस संबंध में जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने अडूर पुलिस से भी फोन पर संपर्क किया और उसे आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में औपचारिक निर्देश स्थानीय पुलिस थाने को सोमवार को दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़