मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराज़गी,सरकार ने किया स्पेशल डीजी को निलंबित

suspended special DG
दिनेश शुक्ल । Sep 29 2020 10:21PM

जबकि दूसरी ओर उनकी पत्नी प्रिया शर्मा ने पुरूषोत्तम शर्मा के खिलाफ मारपीट की घटना की पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। वही महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम मंगलवार को पुरूषोत्तम शर्मा की पत्नीर के अलकापुरी स्थित घर पर पहुंची थी। जहां उनसे संपर्क कर उनके साथ हुई हिंसा को लेकर पुलिस में शिकायत करने की बात कही थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष डीजी पुरूषोत्तम शर्मा को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुरूषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे है। जिसके बाद सोमवार को उन्हें स्पेशल डीजी लोक अभियोजन के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया था। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस भी गृह विभाग ने जारी किया था जिसका जबाब उन्हें मंगलवार शाम 5 बजे तक देना था। लेकिन राज्य शासन उनके जबाब से संतुष्ट नहीं हुई और उनके निलंबन के आदेश निकाल दिए गए।

 

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, कमलनाथ बोले- जनता एक चुनी हुई सरकार को गिराने वालों को देगी कड़ा जवाब

जबकि दूसरी ओर उनकी पत्नी प्रिया शर्मा ने पुरूषोत्तम शर्मा के खिलाफ मारपीट की घटना की पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। वही महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम मंगलवार को पुरूषोत्तम शर्मा की पत्नीर के अलकापुरी स्थित घर पर पहुंची थी। जहां उनसे संपर्क कर उनके साथ हुई हिंसा को लेकर पुलिस में शिकायत करने की बात कही थी। उन्होंने पुलिस से साफ कह दिया कि वह पुलिस में कोई शिकायत नहीं करना चाहती हैं। यह उनका घर का मामला है, वह घर में ही सुलझा लेंगे। जब जरूरत होगी, तब पुलिस की मदद अवश्य लेंगे। महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने बताया कि बागसेवनिया के अलकापुरी स्थित स्पेशल डीजी के निवास पर पत्नी प्रिया शर्मा से मुलाकात के लिए गए थे। जहां उनसे पुलिस में एफआईआर कराने को लेकर बात की, लेकिन उन्होंने साफ इन्कार कर दिया है। यहां तक कि वह मेडिकल कराने तक के लिए तैयार नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: सतना जिले के सिंहपुर थाने में संदेही चोर की मौत के बाद मचा बवाल, पुलिस अधीक्षक पर गिरी गाज

जबकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुरूषोत्तम शर्मा के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा था साथ ही आईपीएस पुरूषोत्तम शर्मा को भई 5 अक्टूबर को महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया है। 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी और विशेष डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने राज्य सरकार को भेजे जवाब में पत्नी पर ब्लैकमेल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने जबाब में लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझ पर कैंची से हमला कर दिया था। यदि मैं बचाव नहीं करता गंभीर घटना हो सकती थी। मुझ तक मेरी पत्नी ने खबर पहुंचाई थी कि मैं उसे प्रॉपर्टी खरीदकर दूं। यदि ऐसा नहीं किया तो वो मुझे बदनाम कर देगी। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए मुझे दस करोड़ रुपये जुटाने होते। मेरी इतनी क्षमता नहीं है। राज्य शासन ने मेरा पक्ष ठीक ढंग से देखे बिना ही मुझ पर कार्रवाई कर दी है। अब मैं हाई कोर्ट की शरण में जाकर अपना पक्ष रखूंगा।

वही दूसरी ओर मुश्किल में फंसे पुरुषोत्तम शर्मा के समर्थन में उनकी बेटी देवांशी गौतम आ गई हैं। देवांशी ने मंगलवार को अपनी मां प्रिया को मानसिक बीमार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि मेरे पिता मां की वजह से मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। ऐसी मां की बेटी होना मेरे लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि सूत्रों के हवाले से पता चला कि आईपीएस पुरूषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे ने अपनी माँ के पक्ष में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस तक पहुँचाए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़