सतना जिले के सिंहपुर थाने में संदेही चोर की मौत के बाद मचा बवाल, पुलिस अधीक्षक पर गिरी गाज

Sinhapur police station
दिनेश शुक्ल । Sep 29 2020 12:34AM

इस मामले में थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गई है। वही ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया है तथा नए थाना प्रभारी की हुई पदस्थापना कर दी गई है। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। वही सोमवार शाम गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल को हटाकर उनकी जगह धर्मवीर सिंह को जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया है।

सतना।मध्य प्रदेश के सतना जिले में सिंहपुर थाना के लॉकअप में चोरी के संदेह में पुलिस द्वारा पकड़ कर लाए गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत के मामले में बवाल मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानेदार की सर्विस रिवॉल्वर से यह मौत हुई है। जिसके बाद मृतक के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। मृतक के परिजनों का सीधा आरोप है कि थानेदार ने शराब के नशे में गोली मार कर राजपति कुशवाहा की हत्या कर दी है। जिसके बाद उधर थाना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: पत्नी के साथ मारपीट करने वाले स्पेशल डीजी को गृह विभाग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

वही सतना जिले के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने आरोपो के घेरे में आये सब इंस्पेक्टर विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष को निलंबित कर दिया है और न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। इस मामले में थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गई है। वही ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया है तथा नए थाना प्रभारी की हुई पदस्थापना कर दी गई है। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। वही सोमवार शाम गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल को हटाकर उनकी जगह धर्मवीर सिंह को जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: बाबा साहब के समानता, समरसता व भाईचारे के सपनों को हम मिलकर पूरा करेंगे- लाल सिंह आर्य

सतना जिले के सिंहपुर थाने में हुई इस बारदात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि थाने में पूछताछ के लिए लाए गए व्यक्ति को लॉकअप में गोली मार दी गई। स्वजन पर लाठीचार्ज किया गया और उन्हें शव नहीं दिया गया। इसकी उच्चस्तरीय जांच हो। वहीं विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। जो भी दोषी हों उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई हो। जबकि इस चुनावी मौसम में शिवराज सरकार इस पूरे मामले पर घिरती नज़र आ रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़