Chandra Arya polling: कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या को पीएम मोदी से मिलने पर मिली सजा, चुनाव लड़ने पर रोक

chandrakanth
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 27 2025 10:08AM

भारत सरकार के साथ कथित तौर पर नजदीकी संबंध रखने के आरोप के बाद सांसद चंद्रा आर्या के खिलाफ ये कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष सांसद चंद्रा आर्य भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कारण ही अब बवाल हो रहा है।

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या के खिलाफ एक्शन लिया है। सांसद चंद्रा आर्या को पार्टी ने अपने बैनर तले चुनाव लड़ने से रोक लगाई है। भारत सरकार के साथ कथित तौर पर नजदीकी संबंध रखने के आरोप के बाद सांसद चंद्रा आर्या के खिलाफ ये कदम उठाया गया है। 

गौरतलब है कि बीते वर्ष सांसद चंद्रा आर्य भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कारण ही अब बवाल हो रहा है।द ग्लोब एंड वाले की रिपोर्ट की माने तो चंद्रा आर्य ने भारत दौरे की जानकारी कनाडा सरकार को नहीं दी थी। चंद्रा आर्य नहीं भारत की यात्रा उसे समय की थी जब भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण दूर से गुजर रहे थे। चंद्र आर्य की यात्रा के दौरान कनाडा और भारत के बीच व्यापारिक और राजनीतिक मुद्दों पर काफी मतभेद थे। गेहूं समय था जब कनाडा के किसी भी सरकारी अधिकारी का भारत द्वारा विवाद को और बढ़ा सकता था। 

गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में भारत और कनाडा के संबंध कई मुद्दों के कारण अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान आंदोलन, व्यापारिक समझौता और कई अन्य राजनीतिक विवाद है जिससे दोनों देशों के रिश्ते खराब हुए हैं। 

नहीं चंद्र आर्य ने जब भारत द्वारा किया उसके बाद उनके राजनीतिक कैरियर पर सवाल खड़े हो गए हैं। पार्टी ने चंद्र आर्य पर प्रतिबंध लगाया है जिससे उनका राजनीतिक भविष्य अनिश्चितता की ओर बढ़ गया है। इस मामले पर लिबरल पार्टी के फैसले के कारण उनके राजनीतिक करियर पर गंभीर चोट लगी है। पार्टी ने उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है। यानी अब वो भविष्य में लिबरल पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अबतक इस मामले पर चंद्रा आर्य ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़