ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में केन्द्रीय विद्यालय के दो छात्रों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
दिनेश शुक्ल । Mar 15 2021 11:24PM
पुलिस के अनुसार, थाटीपुर निवासी दिव्यांशु सोलंकी और गुढ़ागुढ़ी का नाका निवासी आशीर्वाद केन्द्रीय विद्यालाय में कक्षा 9वीं में पढ़ते थे। सोमवार सुबह 8.20 बजे से उनकी परीक्षा शुरू होने वाली थी। इसीलिए दोनों सुबह बाइक से सात बजे घर से निकले थे।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। थाटीपुरा क्षेत्र में होटल रमाया के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकराई, जिसके चलते बाइक सवार दो छात्र उछलकर फुटपाथ के किनारे बने टायलेट की दीवार से टकरा गए। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों केन्द्रीय विद्यालय के छात्र थे और सुबह परीक्षा देने जा रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक दुर्घटना को लेकर दुःख जताया है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में रतनजोत के बीज खाकर 21 बच्चे बीमार
पुलिस के अनुसार, थाटीपुर निवासी दिव्यांशु सोलंकी और गुढ़ागुढ़ी का नाका निवासी आशीर्वाद केन्द्रीय विद्यालाय में कक्षा 9वीं में पढ़ते थे। सोमवार सुबह 8.20 बजे से उनकी परीक्षा शुरू होने वाली थी। इसीलिए दोनों सुबह बाइक से सात बजे घर से निकले थे। इसी दौरान रमाया होटल के पास मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ से टकराई। फुटपाथ से टकराने के बाद दोनों छात्र बाइक से उछले और टायलेट की दीवार से जा टकराए, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोट आई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में परीक्षा देने जा रहे 9वीं के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के समाचार से बहुत दु:ख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़