पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत, 11 घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2024 10:31AM
यह अभियान शुक्रवार को बाजौर जिले के मुल्ला सैद बंदा इलाके में चलाया गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत 11 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद के खिलाफ एक अभियान के दौरान दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह अभियान शुक्रवार को बाजौर जिले के मुल्ला सैद बंदा इलाके में चलाया गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत 11 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ आतंकवादी भी हताहत हुए हैं लेकिन उनकी सटीक संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़