Chhattisgarh : लोकसभा उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की हुई बैठक

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

बैठक के बाद, पायलट ने कहा कि सभी 11 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और कहा गया कि जीतने की क्षमता चयन का मुख्य मानदंड होगा।

लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की यहां रविवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए जीतने की क्षमता मुख्य मानदंड है।

बैठक में पायलट के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बधेल और राज्य इकाई प्रमुख दीपक बैज शामिल हुए। बैठक के बाद, पायलट ने कहा कि सभी 11 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और कहा गया कि जीतने की क्षमता चयन का मुख्य मानदंड होगा।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘सभी 11 सीट पर जनभावना कांग्रेस के पक्ष में है। हमने उन सभी उम्मीदवारों की सूची बना ली है जो जीतने के योग्य हैं और उस पर चर्चा कर रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीट पर जीत मिली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़