सिक्किम के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चामलिंग दोनों विधानसभा सीट से हारे

Pawan Chamling
प्रतिरूप फोटो
@pawanchamling5

सिक्किम के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग रविवार को दोनों विधानसभा सीट, पोकलोक-कामरंग और नामचेयबुंग से हार गए।

गंगटोक। सिक्किम के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग रविवार को दोनों विधानसभा सीट, पोकलोक-कामरंग और नामचेयबुंग से हार गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आठ बार के विधायक चामलिंग अपने गृह जिले में पोकलोक-कामरंग सीट पर ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’ (एसकेएम) के उम्मीदवार भोजराज राय से 3,063 मतों के अंतर से हार गए। अधिकारियों ने बताया कि राय को 8,037 वोट मिले, जबकि चामलिंग को 4,974 वोट मिले। 

अर्जुन राय (भाजपा) और संजू राय (सीएपी-एस) को पोकलोक-कामरंग सीट पर क्रमश: 739 और 691 वोट मिले। चामलिंग, नामचेयबुंग विधानसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार राजू बसनेत से 2,256 मतों के अंतर से हार गए। बसनेत को 7,195 और चामलिंग को 4,939 मत मिले। सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) के एस राय को 814 वोट मिले, जबकि भाजपा की पूजा शर्मा को 374 मत मिले। 

चामलिंग 1994 से 2019 तक 25 साल तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे थे। पिछले 39 वर्षों में यह पहली बार होगा कि चामलिंग विधायक के रूप में विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एसडीएफ ने राज्य में सभी 32 सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल एक ही सीट जीत पाने में सफल रहा। एसकेएम 32 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीट जीतकर सत्ता में लौटी है। राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को एक साथ हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़