CBI ने Hyderabad Airportपर तैनात सीमा शुल्क के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

airport
creative common

यह भी आरोप लगाया गया है कि विदेशी मुद्रा तीनों आरोपी अधिकारियों द्वारा एक व्यक्ति को दी गई थी, जिसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से कम सीमा शुल्क लगाने के बदले ‘‘अनुचित लाभ’’ के रूप में प्राप्त किया था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्व में तैनात रहे सीमा शुल्क विभाग के दो अधीक्षकों और एक निरीक्षक के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है।

सीबीआई की ओर से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल मार्च में सीआईएसएफ ने अलग-अलग कंपनियों के दो लोगों को करीब तीन लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा का आदान-प्रदान करते हुए पकड़ा था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह भी आरोप लगाया गया है कि विदेशी मुद्रा तीनों आरोपी अधिकारियों द्वारा एक व्यक्ति को दी गई थी, जिसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से कम सीमा शुल्क लगाने के बदले ‘‘अनुचित लाभ’’ के रूप में प्राप्त किया था।

यह भी आरोप है कि तीनों आरोपी अधिकारी नियमित तौर पर इस तरह का कृत्य कर रहे थे। मामला 28 जून को दर्ज किया गया था। सीबीआई ने कहा कि उसने चार स्थानों (हैदराबाद में तीन और दिल्ली में एक) पर तलाशी ली है, जहां से उसे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़