Malad में वरिष्ठ नागरिक पर डिजिटल साइनबोर्ड गिरने के बाद डेवलपर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

mumbai police
creative common

अधिकारी ने कहा, ‘‘डिजिटल विज्ञापन बोर्ड तेज हवा के कारण गिर गया, क्योंकि इसे ठीक से नहीं लगाया गया था। व्यक्ति ने बोर्ड को हटाने की कोशिश की लेकिन यह बहुत भारी था।

उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड के 62 वर्षीय एक व्यक्ति पर गिरने के बाद बृहस्पतिवार को एक निर्माण कंपनी के मालिक और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मलाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब आठ बजे उस समय हुई जब व्यक्ति और उसका बेटा ‘लिबर्टी गार्डन’ गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘डिजिटल विज्ञापन बोर्ड तेज हवा के कारण गिर गया, क्योंकि इसे ठीक से नहीं लगाया गया था। व्यक्ति ने बोर्ड को हटाने की कोशिश की लेकिन यह बहुत भारी था।

बाद में वह हमारे पास आया। हमने ‘जयकिरण कंस्ट्रक्शन’ के डेवलपर और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ लापरवाही से काम करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 336 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़