तेलंगाना में रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

ragging
प्रतिरूप फोटो
ANI

कनिष्ठ छात्र ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों ने उसे अपमानित किया। पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद तीनों वरिष्ठों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने उन पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 मार्च को कॉलेज के छात्रावास में हुई, कनिष्ठ छात्र ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ छात्रों ने उसे अपमानित किया। पुलिस ने बताया कि उसकी शिकायत के बाद तीनों वरिष्ठों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनसे पूछताछ की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़