IPL 2025: CSK की हार और Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

stephen fleming
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 5 2025 10:29PM

एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं और वो अभी भी काफी मजबूत हैं। मैं इन दिनों उनके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं पूछता।

चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीन हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बेहद नाराज हैं। फैंस लगातार एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगा रहे हैं। वहीं इस दौरान फैंस धोनी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक चेन्नई ने 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत जबकि तीन में हार झेलनी पड़ी है। वहीं अब टीम की हार और धोनी के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जहां उन्होंने 26 गेंदों पर एक छक्का लगाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली। हालांकि, धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और सीएसके को हार मिली।

धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी भी उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहा हूं और वो अभी भी काफी मजबूत हैं। मैं इन दिनों उनके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं पूछता। बता दें कि, सीएसके और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 77 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे, लेकिन फिर चेन्नी ने विजय शंकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना पाई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़