BSP के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष की बेरहमी से हत्या, रविवार को चेन्नई जाएंगी मायावती, समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

chennai
ANI
अंकित सिंह । Jul 6 2024 11:59AM

मायावती ने एक्स पर लिखा कि तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद कार्यकर्ताओं से "शांति बनाए रखने" की अपील की और तमिलनाडु सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसे बेहद दुखद और चिंताजनक घटना बताते हुए मायावती ने कहा कि वह आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए रविवार को चेन्नई जाने की योजना बना रही हैं। 

मायावती ने एक्स पर लिखा कि तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके। उन्होंने आगे लिखा कि इस अति-दुःखद व चिन्ताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर श्री आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम। सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें, यह अपील है। 

इसे भी पढ़ें: Hathras Stampede पर Mayawati ने दिया बड़ा बयान, कहा- बाबा भोले समेत दोषियों के खिलाफ...

47 वर्षीय आर्मस्ट्रांग पेरम्बूर में अपने घर के पास अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी छह बाइक सवार लोगों ने उन पर छुरी और दरांती से हमला कर दिया। चार हमलावर फ़ूड डिलिवरी एजेंट के वेश में थे। हमले के बाद आर्मस्ट्रांग को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चेन्नई के अतिरिक्त आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने कहा कि मामले के सिलसिले में आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण लोगों में बेचैनी, चिंता और गुस्सा है: Mayawati

आर्मस्ट्रांग ने पहले चेन्नई निगम पार्षद के रूप में कार्य किया था। मायावती ने आर्मस्ट्रांग को दलितों की 'मज़बूत आवाज़' बताया है। घटना के बाद, बसपा समर्थकों ने आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने हत्या को रोकने में विफलता के लिए एडीजीपी (खुफिया) को बर्खास्त करने की मांग की है और कहा है कि आर्मस्ट्रांग को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाना चाहिए। बसपा इकाई ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है वे असली अपराधी नहीं हैं और गहन जांच की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़