BPSC: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया भर्ती

Prashant Kishor
ANI
अंकित सिंह । Jan 7 2025 3:20PM

बताया जा रहा है कि जब एक डॉक्टर ने किशोर को उनके घर पर देखा और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, तो पार्टी नेता उन्हें एम्बुलेंस में पटना में एक निजी स्वास्थ्य सुविधा में ले गए।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिहार के पटना में मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे। सूत्रों ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन के दौरान किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि जब एक डॉक्टर ने किशोर को उनके घर पर देखा और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, तो पार्टी नेता उन्हें एम्बुलेंस में पटना में एक निजी स्वास्थ्य सुविधा में ले गए।

इसे भी पढ़ें: Bihar: BPSC मुद्दे पर राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, 12 जनवरी को बिहार बंद ऐलान, तेजस्वी से की खास अपील

इससे पहले डॉक्टर ने कहा कि कुछ चिकित्सीय समस्याएं हैं जिनकी गहन जांच की जानी चाहिए। वह संक्रमण और निर्जलीकरण से पीड़ित हैं। वह कमजोर भी हैं और असुविधा महसूस कर रहे हैं। अस्पताल रवाना होने से पहले किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा। किशोर को सोमवार को पुलिस ने अवैध आमरण अनशन के लिए गिरफ्तार किया था। यहां की एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटों बाद उन्हें बिना शर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

इससे पहले, किशोर ने जमानत की शर्तों को अनुचित बताते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे किशोर को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ पिछले सप्ताह दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, उन्होंने पटना उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए गांधी मैदान में आमरण अनशन किया। पटना जिला प्रशासन ने शहर के गर्दनीबाग इलाके के अलावा किसी अन्य स्थान पर इस तरह के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। अस्पताल जाने से पहले किशोर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़