Bihar: BPSC मुद्दे पर राज्यपाल से मिले पप्पू यादव, 12 जनवरी को बिहार बंद ऐलान, तेजस्वी से की खास अपील
मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने बहुत खुले दिमाग से हमारी बातों को सुना, समझा। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा। मैंने पूरी जांच की मांग की है। पप्पू यादव ने आगे बताया कि उन्होंने जांच की बात स्वीकारते हुए कहा है कि उच्च स्तरीय जांच होगी।
पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है। मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने बहुत खुले दिमाग से हमारी बातों को सुना, समझा। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा। मैंने पूरी जांच की मांग की है। पप्पू यादव ने आगे बताया कि उन्होंने जांच की बात स्वीकारते हुए कहा है कि उच्च स्तरीय जांच होगी।
इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor health | प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, BPSC परीक्षा विवाद को लेकर घर पर जारी रखी थी भूख हड़ताल
इसके साथ ही पूर्णिया सांसद ने कहा कि हमने 12 तारीख को बिहार बंद का निर्णय लिया है। 9 तारीख को महागठंबधन के साथ हम लोगों ने धरने के लिए सभी से आग्रह किया है। वहीं, जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर उन्होंने कहा कि ऐसा आदमी जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कानून को खत्म कर दिया। वे अपने चेहरे की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को सलाह है कि बच्चों को लड़ने दें, उन्होंने BPSC आंदोलन को खत्म करने में कोई कमी नहीं रखी, उन्हें छात्र कभी माफ नहीं करेगा।
इसे भी पढ़ें: Bihar: जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, अब बिना शर्त जमानत मिली, बेल बॉन्ड भरने से किया था इनकार
‘गैर-कानूनी तरीके’’ से आमरण अनशन करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उन्हें सोमवार को एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटों बाद ‘‘बिना शर्त’’ जमानत पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने जमानत की शर्तों को ‘‘अनुचित’’ बताते हुए जमानत लेने से इनकार कर दिया था। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में ‘‘गैर-कानूनी तरीके’’ से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था।
अन्य न्यूज़