जम्मू सुरंग हादसे में मारे गए दो श्रमिकों के शव बंगाल में उनके गांव लाये गए

Jammu tunnel
ani

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रामबन में गत 19 मई को एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से मारे गए पांच प्रवासी मजदूरों में से दो के शव मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी स्थित उनके गांव लाये गए।

जलपाईगुड़ी/कोलकाता। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रामबन में गत 19 मई को एक निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से मारे गए पांच प्रवासी मजदूरों में से दो के शव मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी स्थित उनके गांव लाये गए। जादव रॉय और गौतम रॉय (दोनों 22-23 वर्ष की आयु) के शव गांव लाये गए जहां उनके रिश्तेदार और मित्र श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे। बाद में दिन में ग्रामीणों की मौजूदगी में एक स्थानीय श्मशान में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

इसे भी पढ़ें: वन क्षेत्र में वन्यजीवों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये : गहलोत

स्थानीय भाजपा सांसद डॉ जयंत रॉय मृतक के परिजनों से मिले और हरसंभव मदद का वादा किया। रॉय ने बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि दोनों शोक संतप्त परिवारों को अभी तीन लाख रुपये और बाद में 15 लाख रुपये मिलेंगे और वह सुनिश्चित करेंगे कि मुआवजे की पूरी राशि उन तक पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों युवक बेहद गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि से थे और उन्हें नौकरी की तलाश में दूर जम्मू जाना पड़ा। उनके माता-पिता स्तब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सुरंग ध्वस्त होने की खबर मिलने के बाद मैं जम्मू प्रशासन के संपर्क में था।’’

इसे भी पढ़ें: कश्मीर का मुद्दा गंभीर, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करना चाहता: हिना रब्बानी खार

रॉय ने दुर्घटना में मारे गए जिले के तीन अन्य प्रवासी मजदूरों के परिजनों से भी मुलाकात की। इनमें गौतम रॉय, सुधीर रॉय और परिमल रॉय शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से एक के बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं, जबकि दूसरे की पत्नी और सास हैं। हम इन सभी परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।’’ इस बीच सुरंग हादसे की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़