चुनावों के बाद भाजपा भारतीय जोकर पार्टी बन जाएगी: अभिषेक बनर्जी
उन्होंने कहा, “चुनावों के बाद देश के लोग मोदी सरकार को हटा देंगे। चुनावों के बाद भाजपा भारतीय जोकर पार्टी बन जाएगी क्योंकि उसके अधिकतर उम्मीदवार हार जाएंगे।”
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव एकीकृत भारत के लिये लड़ाई है जिसमें लोग मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे और भाजपा अपने अधिकतर उम्मीदवारों के चुनाव हारने के बाद “भारतीय जोकर पार्टी” बन जाएगी।
You just nailed it @abhishekaitc . Stood beside ur wife like a Real Man , challenged the political conspiracies like a True Leader and Faced the situation like an Honest Citizen. This press con is something different and will be remembered. Jai Ho !!
— Shibaji Panja (@ShibajiP) March 24, 2019
उन्होंने भाजपा पर देश और राज्य में “दंगों को भड़काने” का भी आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले में एक रैली में कहा, “यह (लोकसभा चुनाव) एकीकृत भारत के लिये एक युद्ध है। यह देश की संस्कृति और विरासत को बचाने की लड़ाई है जिसे भाजपा नष्ट करने की कोशिश कर रही है।”
इसे भी पढ़ें: योगी का सपा-बसपा पर हमला, कहा- चैकीदार चैकन्ना हो गया है इसलिए चोर डरे हुए हैं
उन्होंने कहा, “चुनावों के बाद देश के लोग मोदी सरकार को हटा देंगे। चुनावों के बाद भाजपा भारतीय जोकर पार्टी बन जाएगी क्योंकि उसके अधिकतर उम्मीदवार हार जाएंगे।” बनर्जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश को भाजपा की विभाजक राजनीति से बचाने के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होगा।
अन्य न्यूज़