उनको हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, Markadwadi के ईवीएम विरोधी कार्यक्रम में शामिल होने पर BJP ने शरद पवार को निशाने पर लिया
बावनकुले ने कहा, 'शरद पवार को इन चुनावों में उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। लोकसभा चुनावों में उन्होंने जिस तरह के झूठ बोले थे, उसे लोगों ने नकार दिया है। पवार साहब मरकडवाड़ी गए हैं। उनकी उम्र के व्यक्ति को झूठ बोलना शोभा नहीं देता। महाराष्ट्र उनका सम्मान करता है।'
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को मारकडवाडी गांव में आयोजित ईवीएम विरोधी कार्यक्रम में भाग लिया। पवार के इस कदम पर भाजपा ने निशाना साधा है। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार से हार स्वीकार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उनको हार स्वीकार कर लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए Rahul Narwekar ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा नेताओं का जताया आभार
बावनकुले ने कहा, 'शरद पवार को इन चुनावों में उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। लोकसभा चुनावों में उन्होंने जिस तरह के झूठ बोले थे, उसे लोगों ने नकार दिया है। पवार साहब मरकडवाड़ी गए हैं। उनकी उम्र के व्यक्ति को झूठ बोलना शोभा नहीं देता। महाराष्ट्र उनका सम्मान करता है।'
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में थम नहीं रहा विवाद, Markadwadi के ईवीएम विरोधी कार्यक्रम में शामिल हुए Sharad Pawar, कर दी ये मांग
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने आगे कहा कि मरकडवाड़ी में कई चुनाव हुए हैं। महाराष्ट्र में कई चुनाव ईवीएम पर हुए हैं। लेकिन उन्होंने कभी चुनावों को खारिज नहीं किया। जब उनके 31 लोग सांसद चुने गए, तब उन्होंने कुछ नहीं कहा। पवार साहब आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी इज्जत बचाने के लिए भाग रहे हैं। उन्हें पता है कि एमवीए आगामी चुनाव हारने जा रही है। उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।
#WATCH | Mumbai: On NCP-SCP chief Sharad Pawar conducting anti-EVM event at Markadwadi village in Solapur district, Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "Sharad Pawar should accept defeat. He suffered a great loss in these elections. The kind of lies they said in… pic.twitter.com/ANeGxqO5Id
— ANI (@ANI) December 8, 2024
अन्य न्यूज़