महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए Rahul Narwekar ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा नेताओं का जताया आभार

Rahul Narwekar
X
एकता । Dec 8 2024 3:08PM

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने के बाद नार्वेकर ने पीएम मोदी, शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर फिर से भरोसा दिखाया और मुझे यह मौका दिया।'

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार उनके साथ मौजूद थे। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल भी इस अवसर पर मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद नार्वेकर ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर फिर से भरोसा दिखाया और मुझे यह मौका दिया।'

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir । उधमपुर में आपसी झगड़े में पुलिसकर्मी ने पहले सहकर्मी को एके-47 से मारी गोली, फिर खुद की आत्महत्या

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहा है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए नार्वेकर ने कहा, 'ईवीएम के बारे में (विपक्ष द्वारा) जो कुछ भी कहा जा रहा है, मैं यही कहूंगा कि किसी भी संवैधानिक संस्था के कामकाज के खिलाफ इस तरह के बयान - संसदीय लोकतंत्र के बारे में संदेह पैदा करते हैं।'

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest 2024 । शंभू बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस, दागे गए आंसू गैस के गोले, रुका मार्च

बता दें, नार्वेकर कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह पिछली विधानसभा में अध्यक्ष रह चुके हैं और इस बार भी उनका निर्विरोध चुना जाना तय है क्योंकि सोमवार को होने वाले चुनाव के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़