केजरीवाल के नहले पर BJP का दहला, सभी के लिए बसों का किराया होगा फ्री
मनोज तिवारी ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था लाने की कोशिश में हैं जिसमें बस में पैसे न लगें।सभी के लिए किराया फ्री हो।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में करीब सात महीने का समय शेष है और ऐसे में सभी राजनीतिक दल फ्री के सहारे अपनी चुनावी नैया पार लगाने में लगे हैं। केजरीवाल के बसों और मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त में सफर करवाने की घोषणा के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल हार के डर से इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं। केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। मनोज तिवारी ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था लाने की कोशिश में हैं जिसमें बस में पैसे न लगें। सभी के लिए किराया फ्री हो।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के नहले पर BJP का दहला, सभी के लिए बसों का किराया होगा फ्री
इससे पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि बस, मेट्रो के लिए महिलाओं के लिए सफर फ्री होगा। इसके लिए एक हफ्ते में प्रपोजल बनया जाएगा कि इसे कब और कैसे लागू किया जाए। दो से तीन महीने के अंदर इसे लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को होने वाले घाटा की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी।
State President Shri @ManojTiwariMP is addressing an Important Press Conference from BJP State Office. Watch it live on https://t.co/4WPOPjjElC
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 3, 2019
अन्य न्यूज़