Jammu Kashmir Elections 2024 के लिए भाजपा तैयार, पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे PM Modi

BJP
प्रतिरूप फोटो
ANI

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं।

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Ladakh में पांच नए जिले बनाने की Amit Shah ने की घोषणा, PM Modi ने फैसले की सराहना की

केंद्रीय मंत्री - नितिन गडकरी, मनोहरलाल खट्टर, जी. किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी और जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह अन्य प्रमुख चेहरे हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, बरसात के कारण सात लोग बह गए, IMD का अलर्ट जारी

सूची में भाजपा के पूर्व महासचिव एवं हाल में जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल का भी नाम है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों - 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़