Ladakh में पांच नए जिले बनाने की Amit Shah ने की घोषणा, PM Modi ने फैसले की सराहना की

pm modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Aug 26 2024 6:15PM

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय के लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है।'

गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नए जिलों के निर्माण से लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे। उन्होंने गृह मंत्रालय के इस फैसले के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दृष्टिकोण को श्रेय दिया।

अपनी पोस्ट में अमित शाह ने लिखा, 'एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की खोज में, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

इसे भी पढ़ें: गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, बरसात के कारण सात लोग बह गए, IMD का अलर्ट जारी

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय के लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिससे सेवाएँ और अवसर लोगों के और भी करीब आएँगे। वहाँ के लोगों को बधाई।'

जानकारी के लिए बता दें, लद्दाख में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं। एक है लेह और दूसरा है कारगिल। गृह मंत्रालय के फैसले के बाद अब लद्दाख में कुल सात जिले हो जाएंगे। 2019 तक लद्दाख जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2019 में एक बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़