Waqf (Amendment) Bill पर बोले BJP के मुस्लिम नेता, यही समय की मांग, विकास के रास्ते को करेगा मजबूत
नकवी ने अपने बयान में कहा कि ये बिल वक्फ बोर्ड व्यवस्था के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का समाधान देने के लिए है। यही समय की मांग है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के दायरे में रहते हुए ये बिल लाया जा रहा है और ये विकास के रास्ते को मजबूत करेगा।
आज लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान सामने आया है। नकवी ने अपने बयान में कहा कि ये बिल वक्फ बोर्ड व्यवस्था के नाम पर हो रहे उत्पीड़न का समाधान देने के लिए है। यही समय की मांग है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के दायरे में रहते हुए ये बिल लाया जा रहा है और ये विकास के रास्ते को मजबूत करेगा। इस पर उचित चर्चा होनी चाहिए लेकिन आप इसे रोक नहीं सकते, गुमराह नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़ें: Waqf (Amendment) Bill 2024: अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले- वक्फ बोर्ड बहाना है, ज़मीन बेचना निशाना है
इससे पहले भाजपा नेता ने सोमवार को कहा था कि जिसे उन्होंने मुझे छूने की नहीं बल्कि मुझे छूने की बात कही है, उसे खत्म करने के लिए सुधारों की जरूरत है। वक्फ की कार्यशैली को ‘टच मी नॉट’ (अछूत) की सनक-सियासत से बाहर आना होगा।’ उन्होंने जोर देकर कहा, समावेशी सुधारों पर सांप्रदायिक वार ठीक नहीं है। यह वक्फ और 'वक्त' दोनों के लिए अच्छा है, खोजना लंबे समय से लंबित समस्या का तार्किक समाधान... मुझे नहीं पता कि सरकार का वास्तविक प्रस्ताव क्या है लेकिन मेरा मानना है कि इसकी जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: Explained: Waqf (Amendment) Bill 2024 | वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 क्या है?
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं। वे (विपक्ष) सिर्फ़ माहौल बनाना चाहते हैं। हमारे मंत्री जब विधेयक पेश करेंगे तो विस्तार से बताएंगे। उन्होंने कहा कि वे समुदाय के कुछ लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। वे भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम दुनिया के सबसे अच्छे लोकतंत्रों में से एक हैं। लोकसभा में आज पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि इंडिया गठबंधन दल और आरजेडी इस विधेयक का विरोध करेंगे। सरकार बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर बात नहीं कर रही है। टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह संशोधन विधेयक स्थायी समिति के माध्यम से आना चाहिए। हम (विपक्ष) एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करेंगे।
अन्य न्यूज़