राहुल-अखिलेश पर बरसे भाजपा सांसद संतोष पांडेय, कहा- तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है

santosh pandey l
sansad tv
अंकित सिंह । Jul 2 2024 12:44PM

आज लोकसभा में उनका संबोधन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक दिन पहले हिंदू धर्म पर दिए गए उग्र भाषण के बाद विवाद खड़ा हो गया था। बाद में कांग्रेस सांसद के कुछ बयानों को संसद से हटा दिया गया। आज अखिलेश यादव ने भी अपना संबोधन दिया। इसी को लेकर भाजपा की ओर से जवाब दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें मालाएं भी पहनाई गईं। आज लोकसभा में उनका संबोधन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक दिन पहले हिंदू धर्म पर दिए गए उग्र भाषण के बाद विवाद खड़ा हो गया था। बाद में कांग्रेस सांसद के कुछ बयानों को संसद से हटा दिया गया। आज अखिलेश यादव ने भी अपना संबोधन दिया। इसी को लेकर भाजपा की ओर से जवाब दिया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'मेरे सामने सीधे और PM मोदी के सामने झुक जाते...', ओम बिरला पर राहुल गांधी का बयान, मिला ये जवाब

भाजपा के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि तुम्हारा लहजा बता रहा है कि तुम्हारी दौलत नई-नई है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से अखिलेश जी आज बोल रहे थे, जब कल शुरुआत हुई तो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार की बातें कीं। आज अखिलेश जी ने शेर-शायरी से अपनी बात की शुरुआत की। तो मैं भी बता दूं कि अखिलेश जी जरा सा कुदरत ने नवाजा, आके बैठे हो फलसफे में। तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए पांडेय ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, जो कांग्रेस के नेता हैं, ‘‘महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे’’। पांडेय ने राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष ने हिंदुओं का अपमान किया। कल सदन में मर्यादा को तार-तार करने की कोशिश की गई।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम CM को किया फोन, बाढ़ से बिगड़े हालात पर जताई चिंता

भाजपा सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले 10 साल में कई ऐसे कामों को पूरा करके दिखाया है जो असंभव लगते थे और सरकार आगे भी अनेक ऐसे काम पूरे करेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल ‘चिनाव रेलवे ब्रिज’ इसका उदाहरण है। भाजपा सांसद ने आरोप लगाया, ‘‘विपक्ष के खून में गंदी राजनीति है। इन्होंने भारतीय कोविड टीकों का, सेंट्रल विस्टा के निर्माण का विरोध किया। कांग्रेस वाले केवल गरीबों की चर्चा करते रहे लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों और अंत्योदय के लिए काम किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़