'मेरे सामने सीधे और PM मोदी के सामने झुक जाते...', ओम बिरला पर राहुल गांधी का बयान, मिला ये जवाब

om birla
ANI
अंकित सिंह । Jul 1 2024 6:35PM

राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, कुर्सी पर दो लोग बैठे हैं, लोकसभा अध्यक्ष और ओम बिरला। जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आपने सीधे खड़े होकर मुझसे हाथ मिलाया। जब मोदी जी ने आपसे हाथ मिलाया तो आप झुक गये। इस टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने गांधी पर कुर्सी का अपमान करने का आरोप लगाया।

आज लोकसभा के एक नाटकीय सत्र में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पद के लिए आवश्यक निष्पक्षता पर जोर देते हुए अध्यक्ष ओम बिरला पर अपनी तीखी टिप्पणी से नया मुद्दा सामने ला दिया। गांधी ने अपने आलोचनात्मक बयान में कहा कि अध्यक्ष महोदय, जब आपको कुर्सी पर बैठाया गया तो मैं आपके साथ चलकर आपकी कुर्सी तक गया। आप लोकसभा के अंतिम मध्यस्थ हैं। आप जो कहते हैं वह मूल रूप से भारतीय लोकतंत्र को परिभाषित करता है। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी के बोलते वक्त बंद कर दी जाती है माइक? कांग्रेस के आरोप पर स्पीकर ओम बिरला का आया जवाब

राहुल गांधी ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, कुर्सी पर दो लोग बैठे हैं, लोकसभा अध्यक्ष और ओम बिरला। जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आपने सीधे खड़े होकर मुझसे हाथ मिलाया। जब मोदी जी ने आपसे हाथ मिलाया तो आप झुक गये। इस टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने गांधी पर कुर्सी का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने गांधी की टिप्पणियों को सीधे संबोधित किया और उनके कार्यों के बारे में बताया।

ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं। मेरा संस्कार कहता है कि जो हमसे बड़े हैं उन्हें झुक के नमस्कार करो और बराबर वालो से सीधे खड़े होके। सधी हुई प्रतिक्रिया में, गांधी ने अध्यक्ष के शब्दों के प्रति अपना सम्मान दोहराया लेकिन अध्यक्ष की भूमिका के महत्व पर अपना रुख बरकरार रखा। गांधी ने कहा, "मैं आपके शब्दों का सम्मान करता हूं, लेकिन इस सदन में अध्यक्ष से बड़ा कोई नहीं है।"

इसे भी पढ़ें: 'खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा-हिंसा करते हैं', राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा

संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कांग्रेस नेता ने भगवान शिव की तस्वीर उठाई और कहा कि उनका संदेश निर्भयता और अहिंसा के बारे में है। उन्होंने इसी तरह की बात कहने के लिए अन्य धर्मों की शिक्षाओं का भी हवाला दिया। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को हिंदू कहने वाले हर समय ‘हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर बात है। हालांकि राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा कि वह भाजपा की बात कर रहे हैं और भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पूरा हिंदू समाज नहीं है। अमित शाह ने राहुल से मांफी की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़