Prabhasakshi NewsRoom: विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने कसी कमर, MP, Chhattisgarh के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द हो सकता है

BJP CEC meeting
ANI

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और भावी रणनीति पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आगामी कुछ दिनों में ही की जा सकती है।

अमूमन भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक तब होती है जब किसी राज्य में विधानसभा या देश में लोकसभा चुनाव घोषित हो गये हों अथवा राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने हों या उपचुनाव के लिए। लेकिन इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से काफी समय पूर्व ही भाजपा ने चुनाव समिति की बैठक कर संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फिर लाल किले से देश को संबोधित करने का जो वादा किया है उसे पूरा करने के लिए पार्टी ने प्रयास शुरू कर दिये हैं।

हम आपको बता दें कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को बैठक हुई जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और भावी रणनीति पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आगामी कुछ दिनों में ही की जा सकती है। दरअसल, नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा अपनी स्थिति राजस्थान में बेहद मजबूत मान रही है। दूसरी ओर, पार्टी का मानना है कि पिछले विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसी प्रकार की ढील नहीं देनी है इसलिए चुनावी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही राज्यों में पार्टी ने विधानसभा सीटों को कुछ श्रेणियों में बांटा है इसके तहत सबसे पहले उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी जिन पर उम्मीदवारी को लेकर कोई विवाद नहीं है। पार्टी ने यह भी तय किया है कि सभी केंद्रीय नेता मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अब लगातार चुनावी दौरे भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ नहीं करेंगे गठबंधन, 2024 में बदलाव के लिए करेंगे काम : शरद पवार

चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं की ओर से जमीनी रिपोर्ट साझा की गई। सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां उसे एक मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसका मानना है कि वह मजबूत उम्मीदवारों के चयन सहित कुशल रणनीति के साथ बाजी अपने पक्ष में बदल सकती है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मंत्री राजनाथ सिंह तथा अमित शाह सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा दोनों राज्यों के संगठन से जुड़े कुछ प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इसी तरह की सीईसी बैठकें अन्य राज्यों के लिए भी आयोजित की जा सकती हैं।

हम आपको यह भी बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य विधानसभा चुनावों का यह अंतिम दौर होगा। पार्टी का यह भी कहना है कि यह बैठक बुलाया जाना इस बात का भी संकेत है कि राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में केंद्रीय नेतृत्व की अधिक भागीदारी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। भाजपा अभी केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है और राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है। पार्टी का मानना है कि यदि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से सत्ता छीन ली जाये तो लोकसभा चुनावों से पहले उसके मनोबल तो तोड़ा जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़