चुनाव से पहले अति राष्ट्रवादी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा
राफेल मामले पर गांधी ने कहा, ‘‘आप देखेंगे कि आज नहीं तो कल सच सामने आएगा। परंतु हम सिर्फ एक सौदे के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। कई ऐसे सौदे हैं जिन पर हमें संदेह है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले ‘अति राष्ट्रवादी माहौल’ बनाने का प्रयास कर रही है ताकि बेरोजगारी, कृषि संकट और मोदी सरकार की ‘विफलताओं’ से ध्यान भटकाया जा सके। गांधी का यह बयान उस वक्त आया है जब पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा इसका इस्तेमाल चुनाव में कर सकती है।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Kozhikode, Kerala. #VaravayiRahulGandhiYugam https://t.co/zSXRUgCliW
— Congress (@INCIndia) March 14, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने समाचार पत्रिका ‘द वीक’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘भाजपा अति राष्ट्रवादी माहौल बनाने की कोशिश कर रही है ताकि बेरोजगारी, कृषि संकट, हिंसा और हर मोर्चे पर सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाया जा सके।’’ उन्होंने राफेल विमान सौदे से लेकर अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों तक सवालों के जवाब दिये।
इसे भी पढ़ें: गहलोत का तंज, राजनेता के बजाए बॉलीवुड के अभिनेता ज्यादा लगते हैं PM मोदी
राफेल मामले पर गांधी ने कहा, ‘‘आप देखेंगे कि आज नहीं तो कल सच सामने आएगा। परंतु हम सिर्फ एक सौदे के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। कई ऐसे सौदे हैं जिन पर हमें संदेह है। लेकिन कोई जांच नहीं हुई।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी नफरत पैदा करते हैं। इनकी राजनीति की पूरी व्यवस्था ही घृणा करने वाली है।’’
अन्य न्यूज़