भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण कर रही : कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ‘‘हमें नहीं भूलना चाहिए कि बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री ने लातूर की रैली में श्रेय लेने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘मोदी जी की सेना’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
नयी दिल्ली। सशस्त्र बलों का राजनीतिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल के संदर्भ में पूर्व सैनिकों की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे गए पत्र की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘अपनी हरकतों’ बाज आए और सेना का राजनीतिकरण बंद करे। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यह दावा भी किया कि भाजपा ने जिस तरह से बालाकोट हवाई हमले का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया है उससे पूर्व सैनिकों को राष्ट्रपति को पत्र लिखना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: सेना के शौर्य के इस्तेमाल पर पूर्व सैनिकों का आक्रोश, राष्ट्रपति को लिखा पत्र
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिए सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण कर रही है। पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। उन्होंने जो कहा है उस पर गौर करने की जरूरत है।’’ चतुर्वेदी ने सवाल किया, ‘‘ क्या विंग कमांडर के पोस्टरों का इस्तेमाल भाजपा की रैलियों में नहीं किया गया? हम कैसे भूल सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने सेना की वीरता का श्रेय लेने की कोशिश की है?’’
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, EC ने सेना संबंधी टिप्पणी पर रिपोर्ट तलब की
उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं भूलना चाहिए कि बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बारे में प्रधानमंत्री ने लातूर की रैली में श्रेय लेने की कोशिश की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘मोदी जी की सेना’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यह पहली बार नहीं है कि भाजपा सेना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। करगिल के समय भी भाजपा के लोगों ने सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के पोस्टर लगाए गए थे।’’
We express solidarity with the 156 veterans who have pointed out that the blood and sacrifice of our Armed Forces should not be used as a political pamphlet to seek votes.@INCIndia statement on the letter written by Army veterans. pic.twitter.com/IdQtwVb9ZX
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 12, 2019
अन्य न्यूज़