पंजाब के साथ भेदभाव कर रही है भाजपा : आप

AAP
प्रतिरूप फोटो
ANI

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद मलविंदर सिंह कंग ने शनिवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल बकाया 376 करोड़ रुपये में से 220 करोड़ रुपये केंद्र सरकार पर हैं।

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र की राजग सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। यह आरोप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान से आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए कहने के बाद लगाया गया।

राज्य सरकार के साथ बढ़ते बकाये के कारण राज्य के निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत कार्डधारकों को नगद रहित उपचार प्रदान करना बंद कर दिया है। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद मलविंदर सिंह कंग ने शनिवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल बकाया 376 करोड़ रुपये में से 220 करोड़ रुपये केंद्र सरकार पर हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत पंजाब के हिस्से का 950 करोड़ रुपया रोक रही है। कंग ने दावा किया कि इन निधियों के अलावा नरेन्द्र मोदी सरकार पंजाब के लिए ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) और मंडी विकास निधि (एमडीएफ) भी रोक रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर आरडीएफ का 6,800 करोड़ रुपये और एमडीएफ का 177 करोड़ रुपये बकाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़