केजरीवाल के आरोपों पर BJP का पलटवार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- अब 'जेल रिटर्न क्लब' में शामिल हो गए दिल्ली के CM

Sudhanshu Trivedi
ANI
अंकित सिंह । May 11 2024 3:42PM

अब इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं और जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा, केजरीवाल आखिरकार लालू प्रसाद यादव, जयललिता और शिभू सोरेन की तरह 'जेल रिटर्न क्लब' का हिस्सा बन गये हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर एक राष्ट्र एक नेता के विचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। तिहाड़ से निकलने के बाद नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई बड़े गंभीर आरोप लगाए। अब इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं और जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा, केजरीवाल आखिरकार लालू प्रसाद यादव, जयललिता और शिभू सोरेन की तरह 'जेल रिटर्न क्लब' का हिस्सा बन गये हैं। 

इसे भी पढ़ें: BJP को लेकर केजरीवाल का बड़ा दावा, मोदी जीते तो अमित शाह को बनाएंगे PM, अगले दो महीने में निपटा दिए जाएंगे योगी

केजरीवाल पर हमला बोलते हुए त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल आगे की बात की और 10 साल में उनकी स्थिति का क्या हुआ। 10 साल पहले, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा, मैं कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा, मैं कार, बंगला या सुरक्षा नहीं लूंगा.. 10 साल में आप कितने बदल गए? उन्होंने कहा कि 20 साल बाद आपका अस्तित्व बचेगा भी या नहीं?...10 साल में उन्होंने दिखा दिया कि नई राजनीति का प्रयोग कितना खतरनाक और विकृत हो सकता है...इसलिए भारत आज जिस मुकाम पर खड़ा है, उसका समय अभी नहीं आया है किसी भी नई राजनीति के साथ प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें: AAP मुख्यालय से बोले CM केजरीवाल, हमारे ऊपर बजरंग बली की कृपा, तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं

सुधांशु त्रिवेदी ने साफ तौर पर कहा कि अब समय आ गया है कि परखे हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार लाई जाए। उन्होंने कहा कि हम एक बात कहना चाहेंगे कि ये उनकी शराब का असर था या वो जिस जगह पर गए थे। उनके मुंह से एक बात सही निकली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उसके बाद अमुक को प्रधानमंत्री बनाया जायेगा। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उन्होंने मान लिया है कि नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कभी-कभी शराब पीने के बाद व्यक्ति का पूरा नियंत्रण नहीं रहता तो सही बात सामने आ जाती है। इतना ही नहीं उन्होंने उत्तराधिकार का प्लान भी बताना शुरू कर दिया कि पीएम मोदी के बाद कौन रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़