बोले बीजेपी के सरदार, NDA को नहीं करना है विचार, 2020 के लिए ठीके हैं नीतीश कुमार

bjp-chief-says-no-idea-to-do-nitish-kumar-is-okay-for-2020
अभिनय आकाश । Oct 17 2019 9:11AM

मोदी सरकार पार्ट के मंत्रीमंडल गठन के समय नीतीश कुमार के शामिल होने से इंकार के बाद दोनों के बीच तकरार की शुरूआत हुई थी। उसके बाद से ही समय-समय पर बयान आते रहे और लगातार गिरिराज सिंह के बयान के बाद फिर सियासत गर्म हो गई थी

बड़े-भाई छोटे भाई की भूमिकाओं की बात और किचकिच लगातार के बीच सारे इफ एंड बट और किंतु-परंतु सभी पर विराम लगाते हुए अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही साल 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में इस बात की पुष्टि की है। शाह ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन अटल है। बीजेपी और जेडीयू एक साथ मिलकर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, जिस तरह का माहौल बीते कुछ दिनों में बना हुआ था। जिस तरह से बयानबाजियों का दौर चल रहा था। उन सभी कयासों को सभी बयानबाजियों पर अमित शाह ने विराम लगा दिया है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार फिर से जदयू के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये

गौरतलब है कि मोदी सरकार पार्ट के मंत्रीमंडल गठन के समय नीतीश कुमार के शामिल होने से इंकार के बाद दोनों के बीच तकरार की शुरूआत हुई थी। उसके बाद से ही समय-समय पर बयान आते रहे और लगातार गिरिराज सिंह के बयान के बाद फिर सियासत गर्म हो गई थी और सवाल उठने लगे थे कि क्या बीजेपी और जेडीयू एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़