Bilaspur Murder Case: पति ने की पत्नी की हत्या, दो महीने तक पानी की टंकी में छिपा कर रखे लाश के टुकड़े

water tank
ANI Image

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के उसलापुर में में श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े कर उन्हें पानी की टंकी में छिपा दिया।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रूंह कंपाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां एक पति जिसने पत्नी के साथ सात जन्म जीने की कसमें खाई थी उसी ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के छह टुकड़े किए। इन टुकड़ों को आरोपी युवक ने घर की छत पर रखी पानी की टंकी पर छिपा कर रख दिया ताकि किसी को इस घटना की भनक न लग सके।

आरोपी पति इतना शातिर है कि उसने पत्नी की हत्या करने के बाद उसेक शव के टुकड़े किए और उन पर टेप लगा दी ताकि उसके शव से किसी तरह की महक बाहर न आ सके। पुलिस ने इस मामले में पवन ठाकुर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव भी पानी की टंकी से बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक ने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़ों को 1-2 महीने पहले पानी की टंकी में रखा था। मृतका की पहचान सीता साहू और आरोपी की पहचान पवन ठाकुर के तौर पर हुई है। पुलिस मामेल की जांच में जुट गई है।

जानकारी में सामने आया कि आरोपी पति पवन ठाकुर की उसकी पत्नी से 10 वर्ष पहले लव मैरिज हुई थी। मगर आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिसमें एक पांच वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटा है।

नकली नोटों के कारण हुआ खुलासा

बता दें कि पुलिस को इस हत्याकांड की कोई भनक नहीं थी। दरअसल पुलिस ने आरोपी पवन को नकली नोटों के साथ पकड़ा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के घर की तलाशी ली और तभी उन्हें घर की छत से आरोपी की पत्नी की लाश मिली। पुलिस को इस टंकी से काफी बदबू आ रही थी। वहीं नकली नोटों की तलाशी के दौरान पुलिस को घर से नकली नोटों का बंडल, नोट गिनने वाली मशीन भी मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़