बिहार सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सरकारी दफ्तरों को खोलने का लिया निर्णय
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 18 2020 8:22PM
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि बिहार के गृह विभाग के16 अप्रैल के पत्रांक 268 द्वारा इन निर्देशों का अनुपालन करने का मार्गदर्शन प्राप्त है जिसके आलोक में निर्देश दिये जाते हैं कि सामान्य प्रशासन विभाग के सभी प्रशाखा एवं कोषांग 20 अप्रैल के प्रभाव से खुले रहेंगे।
पटना। बिहार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ शर्तों के साथ सरकारी दफ्तरों को खोलने का निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक आदेश में भारत सरकार की 15 अप्रैल की अद्यतन मार्गदर्शिका का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इसके द्वारा 20 अप्रैल से कार्यालय खोलने के प्रावधान किये गये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि बिहार के गृह विभाग के16 अप्रैल के पत्रांक 268 द्वारा इन निर्देशों का अनुपालन करने का मार्गदर्शन प्राप्त है जिसके आलोक में निर्देश दिये जाते हैं कि सामान्य प्रशासन विभाग के सभी प्रशाखा एवं कोषांग 20 अप्रैल के प्रभाव से खुले रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि वर्ग- क एवं ख के सरकारी कर्मचारी नियमित तौर पर प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे। वर्ग- ग , अन्य न्यून वर्ग तथा संविदा कर्मी के 33% कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय आयेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि प्रशाखाओं अथवा कोषांगों में पदस्थापित सहायकों अथवा आशुलिपिक संवर्ग के कर्मियों, डाटा एंट्री ऑपरेटरों, संविदा नियोजित कर्मियों अथवा कार्यालय परिचारी के संबंध में संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी अथवा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा आन्तरिक व्यवस्था के तहत रोस्टर का निर्धारण किया जायेगा।#COVIDー19 Update, Bihar -18-04-2020:
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 18, 2020
कोरोना संक्रमण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सचिव श्री अनुपम कुमार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार।
• बिहार में अभी तक कुल 10,130🧪 टेस्ट किए गए हैं जिसमें कुल 85 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।#IndiaFightsCorona https://t.co/CLpWjQ0YEI
इसे भी पढ़ें: बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर बिहार की सियासत गर्म, आमने-सामने तेजस्वी और JDU
आदेश में कहा गया है कि उच्च वर्गीय लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक के संबंध में पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश द्वारा निर्धारित रोस्टर 20 अप्रैल से तीन मई तक प्रभावी रहेगा। सभी पदाधिकारी एवं सरकारी सेवकों को कोविड-19 के प्रबंधन संबंधी राष्ट्रीय मार्गदर्शिका तथा कार्यालयों में सामाजिक दूरी के लिए निर्धारित मापदंड का अक्षरश: पालन करना होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़