बिहार: पूर्व सांसद लवली आनंद JDU में हुईं शामिल, इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

lovely anand
ANI
अंकित सिंह । Mar 18 2024 7:02PM

यह याद किया जा सकता है कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के तुरंत बाद, आनंद के बेटे और राजद विधायक चेतन विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत के दौरान जदयू के खेमे में चले गए थे।

बिहार के वैशाली से पूर्व लोकसभा सांसद लवली आनंद सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गईं। राजद की पूर्व नेता आनंद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' की उपस्थिति में एक समारोह में पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं, जो हत्या के एक मामले में 15 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से रिहा हुए थे।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: बिहार में NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, BJP 17 तो JDU 16 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

यह याद किया जा सकता है कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के तुरंत बाद, आनंद के बेटे और राजद विधायक चेतन विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत के दौरान जदयू के खेमे में चले गए थे। इसी के बाद से लवली आनंद के जदयू में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी। माना जा रहा है कि लवली आनंद शिवहर से चुनाव लड़ सकती है। शिवहर सीट जदयू के खाते में गई है। जेडीयू में शामिल होने पर गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन ने कहा कि हम पार्टी को मजबूत करने आए हैं। हमारा लक्ष्य सभी 40 सीटें जीतना है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार: सीट बंटवारे में खाली रह गया पशुपति पारस का हाथ, चिराग की लग गई लॉटरी

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है।' पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, महाराजगंज, सारण, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम उन प्रमुख सीटों में से हैं जहां भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों- वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई पर चुनाव लड़ेगी। गया और काराकाट सीटों पर क्रमशः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा अपने प्रत्याशी उतारेंगे। जदयू के खाते में वामिकी नगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालन्दा, जहानबाद और शिवहर की सीटें गई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़