Bihar Education Department ने 1,205 डुप्लिकेट संविदा शिक्षकों का पता लगाया

contract teachers
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

विभाग ने अपने दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान 1200 से अधिक डुप्लिकेट शिक्षकों का पता लगाया है। पहली योग्यता परीक्षा में 2.21 लाख संविदा शिक्षक शामिल हुए थे।

बिहार शिक्षा विभाग ने 1,205 ऐसे ‘डुप्लिकेट’ शिक्षकों का पता लगाया है जो एक ही अनुक्रमांक किसी अन्य शिक्षक के साथ साझा करते हैं, लेकिन अलग-अलग स्कूलों में तैनात हो सकते हैं। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विभाग ने अनियमितताओं को दूर करने के लिए उनके भौतिक सत्यापन का आदेश दिया है। अधिकारी ने कहा कि संविदा शिक्षकों के लिए हाल ही में आयोजित योग्यता परीक्षा में यह बात सामने आई कि स्कूलों में एक ही रोल नंबर पर एक से अधिक लोगों द्वारा पढ़ाने के कम से कम 1205 मामले हैं।

उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों में संविदा शिक्षकों के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद उन्हें रोल नंबर आवंटित किए गए थे। विभाग ने अपने दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान 1200 से अधिक डुप्लिकेट शिक्षकों का पता लगाया है। पहली योग्यता परीक्षा में 2.21 लाख संविदा शिक्षक शामिल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़